नई दिल्ली/भोपाल। देशभर के ट्रक ड्राइवर हिट एंड रन मामले में केंद्र सरकार के नए कानून के प्रावधानों को लेकर सोमवार से हड़ताल पर हैं। इसकी वजह से विभिन्न राज्यों में पेट्रोल-डीजल, सब्जी जैसी अति आवश्यक चीजों की आवाजाही पर असर दिख रहा है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, समेत 10 राज्यों से पेट्रोल-डीजल पंप ड्राई होने की खबरें हैं। यहां लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। फल, सब्जी, दूध, कृषि के सामानों की सप्लाई प्रभावित हो रही है। कई जगह प्रशासन ट्रांसपोटर्स से संपर्क कर आपूर्ति बहाल करवाने में लगा है।
मध्यप्रदेश में दूसरे दिन मंगलवार को ट्रक-बस ड्राइवर्स की हड़ताल का असर जरूरी सेवाओं पर दिख रहा है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर सहित अन्य जिलों में दूध से लेकर सब्जी और किराना सप्लाई कम हुई। स्कूल-कॉलेज बसें बंद रहने से स्टूडेंट्स और पेरेंट्स परेशान हुए।
बसें नहीं चलने से कई स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई। कुछ स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस लगी हैं। यात्री बसें बंद होने से लोग परेशान हो रहे हैं। उमरिया में प्रशासन ने वाहन चालकों को पेट्रोल-डीजल देने की लिमिट तय कर दी है। इंदौर से पुलिस के पहरे में पेट्रोल-डीजल खंडवा भेजा जा रहा है। कई जगह सब्जी और अनाज मंडियां बंद हैं। खंडवा में डोर टू डोर कचरा उठाने वाले वाहनों के ड्राइवर ने भी हड़ताल का समर्थन किया है। यातायात की सबसे ज्यादा परेशानी उज्जैन से रतलाम रूट पर है। भोपाल-रामगंज मंडी तीसरी लाइन का काम चलने के कारण ट्रेन भी नहीं चल रही हैं।
भोपाल शहर के पेट्रोल पंपों पर मंगलवार सुबह से लंबी कतारें लगी हैं। रचनानगर तिराहे के पेट्रोल पंप पर तो सडक़ तक लाइन लग गई। लोगों को आधे से एक घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। भोपाल पेट्रोल डीजल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि पेट्रोल की किल्लत को लेकर ड्राइवर्स से बात हुई है। अधिकतर ड्राइवर्स ने पेट्रोल पहुंचाने की बात पर सहमति जताई है। उम्मीद है कि मंगलवार को स्थिति में सुधार आएगा, क्योंकि डिपो पर सोमवार दे रात टैंकर निकलना शुरू हो गए हैं। कई पेट्रोल पंपों पर स्टॉक भी खत्म हो गया था।
इंदौर: पुलिस के पहरे में खंडवा भेजे 17 टैंकर डीजल-पेट्रोल
खंडवा में चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं पेट्रोलियम एसोसिएशन ने सोमवार रात सांसद, कलेक्टर और एसपी को पेट्रोल-डीजल की किल्लत से अवगत कराया था। उन्होंने बताया कि ड्राइवरों की हड़ताल अभी नहीं थमेगी। जिसके बाद खंडवा से 17 खाली गाडिय़ां इंदौर के मांगलिया डिपो भेजी गई। मंगलवार सुबह सभी गाडिय़ां पुलिस बल के संरक्षण में खंडवा के लिए रवाना हो गई हैं। इसी तरह बुरहानपुर भी 15 टैंकर भेजे गए हैं।
जबलपुर: ड्राइवर बोले- बस मालिक घर आकर धमका रहे
जबलपुर में ड्राइवरों का आरोप है कि बस मालिक अफवाह फैला रहे हैं कि आज से हड़ताल खत्म हो गई है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। बस मालिक घर-घर जाकर ड्राइवरों को धमका रहे हैं कि तुम्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा। सोमवार को बस मालिकों ने बैठक करके निर्णय लिया कि मंगलवार से बसें चलेंगी, पर कोई भी ड्राइवर बस चलाने को तैयार नहीं है। आज भी कोई बस आईएसबीटी से नहीं निकली।
स्कूल: भोपाल-इंदौर के कई स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस
भोपाल में कई स्कूलों में मंगलवार की छुट्?टी घोषित कर दी गई। मप्र स्कूल बस सेवा संचालक समिति के अध्यक्ष शिवकुमार सोनी ने बताया कि मंगलवार को भी स्कूल बस व स्कूल वैन बंद रहेंगी। प्रदेश में सवा लाख से ज्यादा स्कूल बसें व वैन चलती हैं। हालांकि, इंदौर और भोपाल के कुछ स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस लग रही हैं।
इंदौर में कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने सभी स्कूलों को बसें चलाने के निर्देश भी दिए थे, लेकिन मंगलवार को कई स्कूल बसें नहीं चलीं। बच्चे बस स्टॉप पर खड़े रहे। परिजन ने कंडक्टर-ड्राइवर को फोन करके कंफर्म किया। इसके बाद वे घर लौट आए। कई परिजन खुद बच्चों को छोडऩे स्कूल पहुंचे। वहीं, कई स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। कुछ में ऑनलाइन क्लास लगी।
सब्जी मंडी: 70 फीसदी व्यापार पर असर
भोपाल की करोंद मंडी में मंगलवार को सब्जियां लेकर गाडिय़ां नहीं आईं। विक्रेताओं का कहना है कि कुछ किसान खुद के वाहनों से सब्जी लेकर मंडी आएंगे। 70 प्रतिशत से अधिक फल व सब्जी की आवक पर असर पड़ सकता है। इस कारण सब्जी व फल महंगे हो सकते हैं। इंदौर की चोइथराम मंडी में सब्जियों की गाडिय़ां नहीं आईं। जबलपुर की मंडी के भी यही हाल हैं।
किराना: भोपाल में सप्लाई 100 प्रतिशत प्रभावित
भोपाल के थोक बाजारों से आसपास के 200 किमी के दायरे में किराना सामान की सप्लाई होती है। हड़ताल के पहले दिन 50त्न सप्लाई पर असर पड़ा था। भोपाल व्यापारी महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल ने बताया कि भोपाल के थोक किराना मार्केट से सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, रायसेन, विदिशा, छिंदवाड़ा समेत 200 किलोमीटर में सामान पहुंचता है, लेकिन आज सप्लाई पूरी तरह बंद है।
भोपाल में 5.50 लाख लीटर पेट्रोल डीजल पहुंचा पेट्रोल पंपों पर: आशीष सिंह
भोपाल । आज नियमित प्रक्रिया के तहत कलेक्टर कार्यालय में हैं सुनवाई हुई । जमीन कलेक्टर सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे । जनसुनवाई में 50 आवेदन लेकर जनता पहुंची । जिनका कलेक्टर के द्वारा संबंधित अधिकारियों को जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह, अपर कलेक्टर प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्टर भूपेंद्र गोयल सहित एसडीएम और अन्य सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर आशीष सिंह ने वाहनों की हड़ताल कोंलेकर बताया कि हमने शहर में पेट्रोल डीजल की सप्लाई शुरू करवा दी है राजधानी में लगभग 10 लाख लीटर पेट्रोल, डीजल की प्रतिदिन खपत होती है। हमारे द्वारा रात्रि में डिपो पर जाकर पेट्रोल सप्लाई वाहनों को सुचारू रूप से चलने के निर्देश दिए थे जिसके चलते आज सुबह से अभी तक शहर में करीबन 5.50 लाख लीटर पेट्रोल, दिजालनकी आपूर्ति की जा चुकी है । वहीं स्कूल वाहनों के चालकों से भी चर्चा हुई है उन्हें भी संचालन के लिए कहा है जिससे शिक्षा प्रभावित न हो वहीं सांची दूध की सप्लाई प्रभावित न हो इसके लिए वाहनों के द्वारा सभी बूथों पर दूध की सप्लाई जारी है। वहीं शहर में सब्जी और अन्य वस्तुओं की कमी न हो उसके लिए भी पूरे प्रयास कर रहे हैं ।