इंदौर। कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर सरकार में खुद की भूमिका को लेकर बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार को इंदौर में कहा, मेरी भूमिका में मैं अभी विधायक हूं, राष्ट्रीय महामंत्री हूं। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिल्ली जा रहा हूं। आप बड़ा हल्के में लेते हैं, मैं बहुत बड़ा आदमी हूं।
डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार इंदौर आएंगे। इसी की तैयारियों को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार रात को बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की। इसके बाद मीडिया से बातचीत की। सरकार में उनकी भूमिका के सवाल पर विजयवर्गीय ने हंसते हुए ये बात कही।
इसके पहले भी विजयवर्गीय भोपाल और इंदौर में मुख्यमंत्री की घोषणा के पहले बोल चुके हैं कि मैं अभी भी राष्ट्रीय महामंत्री हूं और बड़ी भूमिका में ही हूं।
आंदोलन सडक़ पर होता है, सदन में नहीं: विजयवर्गीय
विजयवर्गीय ने चार दिन चले विधानसभा सत्र को लेकर कहा- बहुत अच्छी चर्चा हुई। कांग्रेस के विधायकों ने भी तारीफ की और कहा कि विधानसभा इसी तरह चलना चाहिए। उन्होंने व्यंग्य कसे और हमने भी। सदन चर्चा के लिए होता है, आंदोलन के लिए नहीं। आंदोलन के लिए सडक़ होती है। दुर्भाग्य से विपक्ष संसद के अंदर आंदोलन कर रहा है। स्पीकर ने कहा कि मजबूरी में यह कार्रवाई करना पड़ी है।
राहुल पीएम क्या एमपी के लायक भी नहीं
विजयवर्गीय ने कहा, जो संवैधानिक पद पर हैं, उनकी मिमिक्री हो रही है और राहुल जी वीडियो बना रहे हैं। इस तरह की हरकत शर्मनाक है। राहुल पीएम के उम्मीदवार हैं, लेकिन मेरे लिहाज से वह एमपी के लायक भी नहीं हैं। मेरी विधानसभा वार्ड 17 में प्रियंका ने रोड शो किया, लेकिन वहीं से कांग्रेस 8 हजार वोट से हार गई, जबकि वह कांग्रेस का वार्ड था।
मैं सीएम यादव से शिक्षा में पिछड़ गया
मुख्यमंत्री मोहन यादव को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे और सीएम डॉक्टर मोहन यादव में कई समानताएं हैं। लेकिन मैं उनसे एजुकेशन में पिछड़ गया हूं। 230 विधायक में इकलौते विधायक हैं मोहन यादव जिनके पास सबसे ज्यादा डिग्री हैं। सीएम वर्सेटाइल प्रतिभा के धनी हैं। इसलिए आज प्रदेश के सीएम हैं।