शिवपुरी । जिले की पोहरी विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ के कार्यकर्ताओं ने वोट नहीं देने की बात पर एक परिवार से मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को शिकायत की। कार्रवाई नहीं होने पर एसपी से शिकायत की है। घटना गोवर्धन थाना क्षेत्र के बिलोड़ी गांव में बुधवार रात की है। इसका वीडियो सामने आया है।
शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी
सुरेश धाकड़ के कार्यकर्ताओं ने वोट नहीं देने की बात
पर एक परिवार से मारपीट करने का आरोप लगाया
है। उन्होंने पुलिस को शिकायत की। कार्रवाई नहीं होने
पर एसपी से शिकायत की है। घटना गोवर्धन थाना क्षेत्र
बिलोड़ी गांव में बुधवार रात की है। इसका वीडियो
सामने आया है।
पीड़ित परिवार के गोपाल पिता रतिराम जाटव (35) ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी सुरेश धाकड़ के कार्यकर्ताओं ने हमारे घर और दुकान में तोड़फोड़ की। इस दौरान दहशत में आए परिवार ने छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई। इसके बाद ग्रामीणों ने जैसे-तैसे दबंगो को समझाकर मामले को शांत कराया। तब जाकर दबंग वहां से चले गए।
गोपाल जाटव ने बताया कि 8 नवंबर की रात 9 बजे हमारे मोहल्ले में मनोज यादव, लहरी धाकड़, दशरथ यादव, महेंद्र यादव अपने प्रत्याशी के प्रचार-प्रसार के लिए आए थे। उन्होंने अपने प्रत्याशी को वोट डालने के लिए हम पर दबाव बनाया। जब मैंने और मेरे भाई अशोक ने अपनी मर्जी से वोट देने की बात कही तो वे हमें धमकाने लगे। उन दबंगों ने मुझे और मेरे भाई के साथ मारपीट करने का प्रयास किया। इसके बाद हम दोनों भाई घबराकर घर के अंदर चले गए। दरवाजे की कुंदी लगा ली। इस दौरान हमारी आटा चक्की की दुकान खुली रह गई। दबंगों ने मिलकर हमारे घर और दुकान पर हमला बोल दिया। उन्होंने हमारा बहुत नुकसान किया।
गोवर्धन थाना प्रभारी शिवनाथ सिंह सिकरवार का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायती आवेदन आए हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।