भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ का भाजपा में जाना तय है। लेकिन दोनों नेता कब बीजेपी जॉइन करेंगे, अभी इसकी आधिकारिक रूप से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस बीच कमलनाथ के संन्यास लेने की संभावना भी सामने आई है। यदि वो सन्यास लेते हैं तो नकुल और प्रिय बीजेपी में शामिल हो जायेंगे।
कमलनाथ शनिवार से दिल्ली में हैं। रविवार को कमलनाथ दिल्ली में अपने आवास से निकले। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा- अभी तो मेरी कहीं बात नहीं हुई है। मैं तेरहवीं में जा रहा हूं।
सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि कमलनाथ बीजेपी में शामिल होने के बजाय राजनीति से संन्यास या चुनावी राजनीति से दूर रहने की घोषणा कर सकते हैं। उनके बेटे सांसद नकुलनाथ और बहू प्रियानाथ बीजेपी की सदस्यता ले सकती हैं।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि कमलनाथ बीजेपी में शामिल होने के बजाय राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर सकते हैं। उनके बेटे सांसद नकुलनाथ, बहू प्रियानाथ बीजेपी की सदस्यता ले लें। यह भी कहा जा रहा है कि नाथ फेमिली की बीजेपी में आने के बाद उनके समर्थक विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री सहित अन्य कांग्रेस के नेताओं की जॉइनिंग के लिए छिंदवाड़ा में बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं। जिसमें बीजेपी के नेता और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हो सकते हैं।
जो सब पर दबाव है वो कमलनाथ पर भी है- दिग्विजय सिंह