भोपाल। इंदौर के कांग्रेस अध्यक्ष रहे प्रमोद टंडन ने आज कांग्रेस में वापसी कर ली है। टंडल और इंदौर के राऊ क्षेत्र के बीजेपी नेता दिनेश मल्हार ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और जीतू पटवारी के साथ कांग्रेस ज्वाइन कर ली।
जीतू पटवारी के प्रवक्ता के अनुसार कांग्रेस के युवा और प्रभावी नेता विधायक जीतू पटवारी की सक्रियता और प्रभावशाली नेतृत्व से प्रभावित होकर आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सबसे कट्टर समर्थक माने जाने वाले दिग्गज़ नेता प्रमोद टंडन और ज़िला पंचायत इंदौर के सदस्य रहें दिनेश मल्हार ने भाजपा के दौहरी नीति और अहंकार भरे तानाशाही नेतृत्व के चलते ख़ुद को भाजपा से अलग कर लिया। दोनों नेताओं ने विधायक जीतू पटवारी के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया और प्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व वाली जनहितेषी सरकार को बनाने का संकल्प दोहराया।