Apple Store India: एप्पल स्टोर की ओर से आगामी ऑफर की ओर इशारा दिया गया है। ऐप्पल इंडिया (Apple India) की वेबसाइट पर ऑफर की डेट- 26.09.22 जारी की गई है। हालांकि, इसके बारे में कुछ और जानकारी नहीं कि कंपनी किन प्रोडक्ट्स पर कितना ऑफ देने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की ओर से अपने ऑनलाइन स्टोर पर फेस्टिवल मौसम की सेल (Apple Store Festival Sale) शुरू की जा सकती है।
इस फेस्टिवल सेल में आईफोन, वॉच, ईयरबड्स, टैब आदि पर भारी छूट दी जा सकती है। आईफोन 14 सीरीज (Apple iPhone 14 Series), वॉच 8 सीरीज (Watch 8 Series), एयरपोड्स (AirPods), मैक्स (Macs) जैसे प्रोडक्ट्स कैशबैक समेत अन्य ऑफर्स के साथ मिल सकते हैं।
उम्मीद की जा रही है कि ऐप्पल की आगामी सेल (Apple Upcoming Sale) पिछले साल 2021 की तरह एक फ्रीबी ऑफर वाली हो सकती है। बता दें कि फ्रीबी ऑफर 2021 में ग्राहकों को नए आईफोन की खरीद पर मुफ्त ऐप्पल एयरपॉड्स की एक जोड़ी दी थी। वहीं, इस साल के फेस्टिव ऑफर में iPhone और AirPods के खास बंडल भी आने की उम्मीद है।
हालांकि, एप्पल इंडिया की वेबसाइट पर ये साफ किया गया है कि आगामी ऑफर 26 सितंबर से सीमित समय तक रहेंगे। हालांकि, ऐप्पल इंडिया स्टोर ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको 26 सितंबर का इंतजार करना होगा।
वहीं, अगर आप इस ऑफर का इंतजार नहीं करना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल का फायदा उठा सकते हैं। इस सेल में आईफोन डील्स पेश की गई है। इस दौरान iPhone 13 को कम से कम 48,000 रुपये में उपलब्ध किया गया था, लेकिन पहला बैच मिनटों में स्टॉक से बाहर हो गया। वहीं, दूसरा बैच 51,990 रुपये में उपलब्ध है। अलग-अलग बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर फोन पर छूट भी दी जा रही है।