नरसिंहपुर। जिले में रेत का काम कर रही धनलक्ष्मी मर्चेंडाइज कंपनी के हेड ऑफिस शहनाई गार्डन गाडरवारा में आज सुबह आयकर की टीम के छापा मारे जाने की खबर आई है। यहां दर्जनों अधिकारी कंपनी से संबंधित और आयकर विभाग से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। धनलक्ष्मी मर्चेंडाइज के कर्मचारी ऑफिस के अंदर पाए गए हैं, जिनके मोबाइल स्विच ऑफ करके टीम ने जप्त किए हैं।
कंपनी के चेक पोस्ट और अन्य जगहों पर भी अधिकारी दस्तावेजों की जानकारी जुटा रहे हैं। वहीं सूत्रों के अनुसार राजमार्ग तेंदूखेड़ा स्थित एक रेत कम्पनी में भी टीम ने छापा मारा है। खबर के मुताबिक छापामारी कार्रवाई से जिले के बड़े कारोबारियों में हड़कंप मच गया। फिलहाल राजमार्ग तेंदूखेड़ा में अधिकारी आय व्यय से जुड़े दस्तावेज खंगाल रहे हैं। गौरतलब हो कि जिले की एक कंपनी पूर्व में शहडोल जिले में कार्य कर रही थी। इस कार्रवाई से आज सुबह-सुबह रेत कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है…