इंदौर। बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में आज जिला कोर्ट में सुनवाई होना है। ADG इंटेलिजेंस रह चुके IPS आदर्श कटियार कुछ दिन पहले ही हनी ट्रेप के लिए गठित SIT के चीफ बनाए गए हैं। उनकी नियुक्ति के बाद हनी ट्रैप मामले में यह पहली सुनवाई है। बताया जा रहा है कि कोयंबटूर में ट्रेनिंग पर होने के चलते कटियार आज पेश नहीं हो सकेंगे।
SIT चीफ कटियार को कोर्ट में यह बताना है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से केस से जुड़ी पेन ड्राइव जब्त करने के मामले में क्या हुआ। कारण- कमलनाथ के बयान के बाद एसआईटी ने उन्हें नोटिस जारी किया था। नोटिस का कमलनाथ ने क्या जवाब दिया, इसका खुलासा भी इस रिपोर्ट में होगा।
बता दें 17 सितंबर 2019 में हनी ट्रैप मामला सामने आया था। नगर निगम इंदौर के तत्कालीन चीफ इंजीनियर हरभजनसिंह को कुछ युवतियों ने अश्लील वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल किया था। 3 करोड़ रुपए की मांग की गई थी, इसकी पलासिया पुलिस थाने में शिकायत की थी।
पुलिस ने 6 महिलाओं समेत आठ आरोपी हैं। आरती दयाल, मोनिका यादव, श्वेता जैन (पति विजय), श्वेता जैन (पति स्वप्निल), बरखा सोनी को गिरफ्तार कर कोर्ट ने जेल भेज दिया था। इनके अलावा गाड़ी ड्राइवर ओमप्रकाश कोरी को भी गिरफ्तार किया गया था। बाद में सभी की जमानत हो गई थी। इस केस में अभिषेक ठाकुर, रूपा भी आरोपी हैं।
कमलनाथ के पैन ड्राइव वाले बयान पर पेश होना है रिपोर्ट
21 मई 2021 को पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि उनके पास हनी ट्रैप मामले की सीडी और पेन ड्राइव है। इस पर कोर्ट में आपत्ति लेते हुए आरोपियों में से एक ने पूछा था कि उनके पास पेन ड्राइव और सीडी कहां से आई। किसने दी, इसका खुलासा होना चाहिए।
कमलनाथ से दोनों चीज जब्त करने के लिए एसआईटी ने नोटिस जारी किया था। इसके बाद कमलनाथ ने नया बयान दिया था कि उन्होंने सिर्फ 29 सेकेंड की क्लिप देखी है। वहीं नवंबर 2023 में एसआईटी ने अपने जवाब में कहा था कि एसआईटी चीफ विपिन माहेश्वरी रिटायर हो चुके हैं। नए चीफ बनने के बाद ही इस पर जवाब दाखिल किया जा सकता है।
दिसंबर 2023 में मोहन यादव नए मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने एसआईटी चीफ के तौर पर आदर्श कटियार को जिम्मेदारी दी। कटियार को इंदौर संभाग का प्रभारी भी बनाया गया था। कहा जा रहा है कि कटियार नए सिरे से पूरी केस डायरी स्टडी कर चुके हैं, ताकि ये पता किया जा सके कि किसका क्या रोल रहा है? किसे जानबूझकर बचाने की कोशिश की गई है।