भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की चौखट पर खड़ा है। इसको लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसके साथ ही नेताओं की बयानबाजी भी तेज होती जा रही है. इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने प्रदेश बीजेपी के कई रंग बताए हैं।
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, “मध्य प्रदेश में बीजेपी के कितने अंग और रंग हैं आप भी पहचानिए. पहली नाराज़ भाजपा, दूसरी महाराज भाजपा, तीसरी शिवराज भाजपा, चौथी शाह भाजपा ( यह नया ग्रुप है). दिल्ली से उपरोक्त तीन भाजपा को संतुलित, समायोजित और नियंत्रित करने के लिए बनाए गए शाह भाजपा में दो नए मेंबर हैं भूपेन्द्र यादव और अश्विनी वैष्णव. क्या पीएम मोदी को स्थानीय नेतृत्व पर भरोसा नहीं.”
सिर्फ शिवराज को कमान नहीं
बता दें कि हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह ने दिल्ली में शिवराज सिंह चौहान समेत मध्य प्रदेश बीजेपी के बड़े नेताओं की बैठक ली थी. इस बैठक में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई, साथ ही इन नेताओं से आगामि चुनाव को लेकर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी मांगी गई.तमाम नेताओं को अलग अलग कमान दी गई , लेकिन शिवराज को नही। उनके पास फिलहाल सत्ता की कमान जो है।