रतलाम। नगर निगम विकास योजना 71 सिविक सेंटर के 22 प्लाटों की रजिस्ट्री में गड़बड़ी को लेकर मंगलवार को नगरीय प्रशासन विकास विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निगमायुक्त एपीएस गहरवार को निलंबित कर दिया। मामले में पूर्व कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार द्वारा भेजी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है।
सिविक सेंटर के 22 प्लाट के 1998 में हुए आवंटन व हाईकोर्ट के आदेश के नाम पर दिसंबर 2023 व जनवरी 2024 में रजिस्ट्री कराई गई थी। इसमें एमआइसी व निगम परिषद से अनुमति भी नहीं ली गई। इस पर नगर निगम के साधारण सम्मेलन में भाजपा पार्षदों ने ही मामला उठाया और बाद में पक्ष व विपक्ष ने एकमत होकर सभी रजिस्ट्री शून्य करने व नामांतरण निरस्त करने का निर्णय किया था।
भाजपा जिला महामंत्री निर्मल कटारिया द्वारा की गई शिकायत पर नगरीय प्रशासन विभाग ने भी जांच के आदेश दिए। तत्कालीन कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी होने की पुष्टी की थी। रिपोर्ट में बताया गया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि प्लाट की रजिस्ट्री अधिकारियों व केता के मध्य कूटरचित तरीके से संपादित की गई है। निलंबन अवधि में गहरवार का संभागीय संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन उज्जैन रहेगा।