छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से गाली – गलौज और मारपीट के आरोप में महिला बाल विकास अधिकारी पर केस दर्ज हुआ है। रिपोर्ट तामिया थाने में लिखी गई।
तामिया टीआई विजय सिंह ठाकुर ने बताया कि राजथरी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा ऊईके ने शिकायत की थी। बताया था कि महिला बाल विकास अधिकारी सीमा पटेल ने मारपीट, गाली गलौज की है। जांच के बाद अधिकारी पर 342, 294, 323, एसटी/एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उधर, राजथरी की आगनवाड़ी कार्यकर्ता ने तामिया हॉस्पिटल में मीडिया के सामने महिला बाल विकास अधिकारी सीमा पटेल और दीपाली पाटिल पर मारपीट का आरोप लगाया था। लेकिन, सिर्फ महिला बाल विकास अधिकारी सीमा पटेल पर ही मामला दर्ज किया गया है।
राजनैतिक दबाव में पुलिस ने किया केस
आरोप पर महिला बाल विकास अधिकारी सीमा पटेल का कहना है कि पुलिस द्वारा राजनैतिक पार्टियों के दबाव में आकर एकपक्षीय कार्रवाई की गई है। राजथरी की आगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा उईके ने मुझे झूठा फंसाया है। मेरे पास सारे सबूत हैं। कोर्ट में पेश कर लीगल एक्शन लूंगी।