भोपाल। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की सभी सीटों बीजेपी की झोली में डालने का वायदा किया था, अब लोकसभा चुनाव अगले महीने घोषित होने की संभावना है। ऐसे में छिंदवाड़ा सीट जीतने की चर्चाओं के साथ ही यहां से शिवराज को प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा भी शुरू हो गई है। इसके साथ ही पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी लोकसभा चुनाव में उतारे जाने की संभावना बताई जा रही है।
हाल ही में जिस तरह से दिल्ली में लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी की बैठक में निर्णय लिए गए और मध्य प्रदेश के क्लस्टर बनाए गए, उनसे कई संदेश निकल कर सामने आए हैं। एक तो इसमें शिवराज को कोई प्रभार नही दिया गया। विधानसभा चुनाव हटने के बावजूद नरोत्तम को चंबल ग्वालियर का क्लस्टर का प्रभारी बनाया गया। शिवराज की बात करें तो वे छिंदवाड़ा लोकसभा जीतने के।लिए वहां से चुनाव लडने भी तैयार हो सकते हैं। से इस बात पर विचार किया जा रहा है कि शिवराज को छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ा दिया जाए।
नरोत्तम की बात करें तो अमित शाह के यहां नरोत्तम का जलवा बरकरार है। उन्हें दिए गए प्रभार से इसकी पुष्टि होती है। अब ये चर्चा चल रही है कि नरोत्तम मिश्रा को ग्वालियर या मुरैना से चुनाव लड़ा दिया जाए। केंद्रीय मंत्री रहे नरेंद्र सिंह तोमर स्पीकर पद से संतुष्ट नहीं हैं, वे वापस दिल्ली जाना चाहते हैं। सो वे मुरैना सीट से टिकट मांग सकते हैं। ज्योतिरादित्य गुना के बजाय यदि ग्वालियर से लड़ते हैं तो ठीक नहीं तो नरोत्तम को ग्वालियर से लोकसभा का नव लड़ाया जा सकता है। वीडी शर्मा का कार्यकाल पूरा हो चुका है, ऐसे में एक संभावना ये भी है कि नरोत्तम को अगला प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बना दिया जाए। देखना होगा बीजेपी नेतृत्व का अगला कदम क्या होता है?