भोपाल l नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘MP में कांग्रेस को लोकसभा उम्मीदवार नहीं मिल रहे। इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और बहुत सारी ऐसी जगह हैं, जहां इनके पास कोई उम्मीदवार नहीं है, कोई लड़ने को तैयार नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘अबकी बार शुरुआत छिंदवाड़ा से होगी। छिंदवाड़ा भाजपा की जीत में रोड़ा नहीं है।’
विजयवर्गीय आज छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलनों में शामिल होने छिंदवाड़ा पहुंचे। अपने प्रवास के दौरान वे असंतुष्ट माने जा रहे भाजपा नेताओं को भी मनाने का प्रयास करेंगे। स्वागत लॉन (अमरवाड़ा) में दोपहर दो बजे से सम्मेलन है। वहीं शाम 5 बजे परासिया रोड स्थित पूजा लॉन (छिंदवाड़ा) में सम्मेलन होना है।
MP में कांग्रेस का मजबूत गढ़ है छिंदवाड़ा छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस पार्टी का मजबूत गढ़ मानी जाती है। 44 साल से लगातार कमलनाथ या उनके परिवार के सदस्य यहां से चुनाव जीतते आ रहे हैं। 1997 में BJP से सुंदरलाल पटवा ने कमलनाथ को हराया था। भाजपा इसी जीत को दोहराना चाहती है। दूसरी ओर कमलनाथ और नकुलनाथ ने भी गढ़ बचाने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है।