भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने कहा है कि वह गंगा से जुड़े काम पर ध्यान देना चाहती हैं इसलिए उन्होंने लोकसभा चुनाव न लड़ने का फैसला किया है और अपने इस फैसले से पीएम नरेंद्र मोदी को अवगत करा दिया था. उमा भारती ने कहा कि वह चाहती हैं बीजेपी अपने दम पर 400 का आंकड़ा पार करे।
उमा भारती ने कहा, ”अगर मैं लोकसभा चुनाव लड़ती हूं तो संसदीय क्षेत्र की जिम्मेदारी और गंगा नदी का काम साथ नहीं हो सकता. मुझे गंगा नदी से जुड़े काम के लिए दो साल की आजादी चाहिए. पूरा प्लान तैयार है, सारी अनुमति ले ली गई है, केवल स्पीड कम हुई है.”
भोपाल में मीडिया से बातचीत में उमा भारती ने कहा, ” अगर मैं चुनाव लड़ी तो संसदीय क्षेत्र की जिम्मेदारी का निर्वहन और उसके साथ गंगा का कार्य़ का मेल नहीं हो पाएगा. तो मुझे दो साल के लिए पूरी स्वतंत्रता चाहिए, मैं गंगा के कार्य के लिए स्वयं को पूरी तरह से झोंक दूंगी. गंगा में कोई विवाद नहीं है न जाति का, संप्रदाय का और न राजनीतिक पार्टी का, पूरा विश्व इसको लेकर एक है. पूरा प्लान तैयार है, मंजूरी मिल चुकी है. केवल गति कम हुई है। उसके कई कारण हैं. पीएम मोदी की गंगा में बहुत आस्था है. पीएम मोदी ने मुझसे कहा कि तुम यह बात बीएल संतोष जी से कह देना.”