भोपाल। भोपाल के सेकंड स्टॉप के पास स्थित वन विभाग के नए वन भवन के विक्रय का प्रकरण अब मंत्री विजय शाह के माध्यम से सुलझाया जाएगा।
पिछले साल जब नए वन भवन का लोकार्पण हुआ था तब तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्कालीन वन मंत्री विजय शाह के आग्रह पर ही घोषणा कर दी थी कि नए वन भवन के ई विंग के बेचे गए तीन फ्लोर वापस वन विभाग के स्वामित्व में दिया जाएगा, लेकिन तत्कालीन मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने इस घोषणा को मुख्यमंत्री घोषणा पोर्टल पर नहीं चढ़ने दिया था, जिससे इस पर अमल नहीं हो पाया था। अब मंत्री शाह इस प्रकरण को सुलझाने में मदद करेंगे।
वन भवन ई विंग के जिन तीन फ्लोर को लोक परिसंपत्ति विभाग के माध्यम से नीलामी के जरिए बेचा गया था, उनमें श्रम विभाग का कर्मकार कल्याण मंडल, इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन एवं स्टेट माइनिंग कारपोरेशन शामिल हैं। इन तीनों इकाइयों को करीब 60 करोड़ रुपयों में तीन फ्लोर बेचे गये थे, लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के कारण वन विभाग ने इन तीनों फ्लोर का स्वामित्व संबंधित इकाइयों को अब तक नहीं सौंपा है।