डोंगर परासिया नगर पालिका की सीएमओ साक्षी वाजपेयी ने मंगलवार को सुनील उईके और भारती उईके के नाम से नोटिस जारी किया है। इसमें परासिया-छिंदवाड़ा मार्ग पर वार्ड 7 में बने शॉपिंग मॉल का निर्माण स्वीकृति के ज्यादा करने की बात लिखी है।
नोटिस में मॉल मालिक को दस्तावेज जल्द पेश करने के लिए कहा गया है। चेतावनी भी दी गई है कि दस्तावेज न मिलने और स्वीकृति से ज्यादा एरिया में निर्माण मिलने पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
विधायक बोले – 7 साल बाद क्यों याद आई
इस मामले में कांग्रेस विधायक सुनील उइके ने बताया कि जमीन को 2014 में खरीदा था, जो मेरे नाम से रजिस्टर्ड है। परमिशन लेकर निर्माण किया गया है। वैसे भी, 7 साल बाद क्यों याद आई? पिछले 7 साल से नगर पालिका कहां थी? भाजपा के लोग आदिवासियों को दबाने का काम कर रहे हैं। भाजपा में गए कमलेश शाह पर भी दबाव था। मुझ पर भी कई दिन से दबाव है। हम आदिवासी बिकने वाले नहीं हैं।