भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अक्सर जनसभाओं में तलबारबाजी करते देखे जाते है। उनके एक हाथ में मयान तो दूसरे हाथ में तलवार अक्सर देखी जाती है। इस अंदाज को देख लोग कहने लगे कि जब – जब तलवार मयान से निकलती है, तब – तब बड़ी घोषणाएं होती है। सीएम डॉ मोहन यादव की यह कला सीएम बनने से पहले भी देखी गई है। दो तीन बार उज्जैन और फिर रीवा के बाद भिंड में उनकी तलवार निकली।
मुख्यमंत्री मोहन यादव एक बार फिर तलवारबाजी करते देखे गए भिंड में आयोजित एक रोड शो के दौरान तलवारबाजी में उनका दमदार प्रदर्शन रहा मोहन ने कार्यकर्ता से तलवार ली और हवा में लहराया घुमाया लोग सीएम के इस अद्भुत कौशल को देखकर दंग रह गए, इस दौरान मुख्यमंत्री ने रोड शो के बाद सहकारिता एवं किसान सम्मेलन में भाग लिए सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने 1816 करोड रुपए की किसान कल्याण योजना की राशि सिंगल क्लिक के जरिए किसानों के खाते में डाली तथा विभिन्न घोषणाएं भी की।
11 दिसंबर 2023 को विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत मिलने के बाद लोगों की नजर इस बात पर थी कि सीएम की कुर्सी किसे मिलेगी। सोमवार को भाजपा ने लोगों को हैरान करते हुए सीएम के रूप में मोहन यादव का नाम ऐलान किया इसके बाद सोशल मीडिया पर मोहन यादव को लेकर चर्चाएं होने लगी। उनका पुराना वीडियो भी तेजी से वायरल होने लगा। और इस वीडियो में वह तलवारबाजी करते देखे गए थे। उज्जैन पहुंचने पर निकली रैली में उन्होंने तलवार घुमाई। फिर रीवा में तलवारबाजी का प्रदर्शन किया।