भोपाल। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल वैसे भी हरदा क्षेत्र से दिक्कत में चल रहे हैं, उस पर उनके पुत्र आए दिन उनके।लिए मुसीबत खड़ी कर देते हैं।
हाल ही में ऐसा हुआ कि हरदा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के ही एक दूसरे नेता ने टिकट की दावेदारी कर दी। यह बात मंत्री जी के बेटे को नागवार गुजरी। वो ये मान कर चल रहे हैं कि यहां से कोई और दावेदारी भी नई कार सकता, जबकिं सर्वे में खुद मंत्री की हालत खस्ता बताई जा रही है।
मंत्री के बेटे ने सोशल मीडिया पर दावेदारी करने वाले नेता को खरी-खोटी सुना दी। यहां तक कि नेता जी के खून में गद्दारी बता दी। चूंकि टीका-टिप्पणी सोशल मीडिया पर सरेआम हुई। लिहाजा बात पार्टी हाईकमान तक पहुंच गई। अभी तक पार्टी की तरफ से कोई टिप्पणी या कार्रवाई की भनक नहीं है, लेकिन अंदरखाने में हलचल तो है। खबर ये भी है कि मंत्री चुनाव हार रहे हैं तो उनकी टिकट ही क्यों न काट दी जाए?
इनके मुकाबले फिर से गुर्जर समाज के पूर्व एमएलए को टिकट देने की चर्चा है, इसलिए इन्होंने इलाके के एक विवादित नेता को ‘सरकार’ के हाथों पार्टी में शामिल करा चुके हैं। ये नेता गुर्जर समाज से आते हैं। उनके इस कदम से पार्टी को बैकफुट पर आना पड़ा। अब बेटे के कारण उनकी किरकिरी हो रही है।
यहां उल्लेखनीय है कि पूर्व में कमल पटेल बेटे के कारण सीबीआई के दायरे में भी आ चुके हैं और जेल यात्रा भी कर चुके हैं।