भोपाल। भोपाल में भी चुनाव में बागियों ओए बोलबाला हो सकता है। इसी तरह उत्तर सीट पर आरिफ अकील के बेटे के विरोध में उनके भाई आमिर अकील ने निर्दलीय फार्म भर दिया है।
आज नामांकन के अंतिम दिन नामांकन दाखिल करने वालों की भीड़ लगी रही। हुजूर सीट से कांग्रेस की टिकट मांग रहे जितेंद्र मन्नू डागा ने आज निर्दलीय के तौर पर नामांकन दाखिल किया। वहां कांग्रेस उम्मीदवार नरेश ज्ञानचंदानी भी मौजूद थे, दोनों आपस में गले मिले और निकल गए। डागा का कहना है कि अब वे निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगे।
इधर पूर्व मंत्री आरिफ अकील के भाई आमिर अकील ने भी निर्दलीय फार्म भर दिया है। यहां से कांग्रेस ने आरिफ अकील के बेटे आतिफ को टिकट दिया है। बीजेपी ने यहां आलोक शर्मा को टिकट दिया है।