बुरहानपुर। बुरहानपुर जिला अस्पताल में मेडिको लीगलएमएलसी करने को लेकर पुलिस कॉन्स्टेबल और ड्यूटी डॉक्टर के बीच विवाद हो गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, गुरुवार दोपहर शाहपुर से आरक्षक दीपक प्रधान एमएलसी के दो मामले लेकर जिला अस्पताल आए थे. इसमें से एक एमएलसी करने के बाद डॉक्टर डॉ. रघुबीर सिंह ने कुछ देर बाद दूसरी एमएलसी करने की बात कही.
डॉक्टर ने वार्ड में राउंड लेने और दूसरे मरीजों को देखने में समय लगने का काम बताया. इसी को लेकर कॉन्स्टेबल और डॉक्टर में विवाद हुआ. गुस्से में डॉक्टर ने कॉन्स्टेबल से कहा, ” तू मुझे सस्पेंड करवा दे, मैं तैयार हूं. नौकरी को जूते की नोक पर रखता हूं. शौक के लिए नौकरी करता हूं. कहीं और काम कर इससे ज्यादा पैसा कमा सकता हूं.”
विवाद बढ़ने पर पुलिस- अस्पताल प्रबंधन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. शाहपुर की एमएलसी को लेकर पहली बार विवाद नहीं हुआ है. शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है और वहां डॉक्टर भी नियुक्त है. इसके बावजूद एमएलसी जिला अस्पताल में कराने को लेकर कई बार इस तरह की स्थिति बनी है.