भोपाल। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के खास और शर्मा के कार्यकाल के दौरान विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे आरजीपीवी के कुलपति सुनील कुमार को आखिरकार सरकार ने निलंबित कर दिया है। सुनील कुमार की नियुक्ति करवाने में शर्मा के योगदान की चर्चा जोरों पर है। अपने विद्यार्थी परिषद और नेहरू युवा केंद्र के कार्यकाल के दौरान वीडी शर्मा के खास रहे आरजीपीवी के कुलपति का पद दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। नेहरू युवा केंद्र के दौरान चार इमली में मिले शर्मा के आवास पर आए दिन सुनील कुमार देखे गए हैं। इतना ही नहीं सुनील कुमार के दूसरे कार्यकाल को दिलाने में भी शर्मा का योगदान महत्वपूर्ण रहा है। आरजीपीवी घोटाले मामले में तत्कालीन कुलपति प्रो. सुनील कुमार को राज्य शासन ने निलंबित किया है।
Follow Us