भोपाल। गांधी मेडिकल कॉलेज की मैनेजमेंट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब छात्र-छात्राओं ने एक वॉट्सएप ग्रुप पर इच्छामृत्यु की मांग करते हुए ओपन लेटर शेयर कर दिया। छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के डीन और सीएम डॉ. मोहन यादव ने नाम पर ओपन लेटर लिखा है जो अब इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। दरअसल विद्यार्थियों ने कॉलेज में उन्हें हो रही कई दिक्कतों के कारण ऐसा किया।
दरअसल, विद्यार्थियों ने कॉलेज में उन्हें हो रही कई दिक्कतों के कारण ऐसा किया। विद्यार्थियों ने कमियों को दूर करने के लिए प्रंबधन को 31 मई की डेडलाइन दी है। वहीं, ऐसा न होने पर सामूहिक इच्छामृत्यु की बात लिखी है। पत्र सामने आने के बाद जीएमसी मैनेजमेंट हरकत में आया और सोमवार की शाम पांच बजे डीन ने सभी एचओडी के साथ एक इमरजेंसी बैठक बुलाई, जिसमें विद्यार्थियों की समस्या पर चर्चा की गई।