भोपाल। राजधानी में एक बार फिर चुनाव से पहले पोस्टर वार शुरू हो गया है। अब गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में पोस्टर वार का मामला सामने आया है। वहां कई जगह वंशवाद हटाओ के पोस्टर लगाए गए हैं।
पोस्टर में निवेदक के रूप में आरटीआई एक्टिविस्ट अजय पाटीदार का नाम लिखा है। गोविंदपुरा से वर्तमान विधायक कृष्णा गौर हैं। पोस्टर में लिखे वंशवाद शब्द को गौर परिवार से लोग जोड़ रहे है।कृष्णा गौर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बाबूलाल गौर की बहू हैं। भाजपा की परंपरागत सीट गोविंदपुरा. मानी जाती है। ये पोस्टर लोगों के बीच अब चर्चा का विषय बन गया है।
कृष्णा गौर पूर्व में महापौर रहीं, उस समय भी उनके इर्द गिर्द दलालों का जमावड़ा हो गया था, कार्यकर्ता उपेक्षित रहे।