भोपाल। मुलताई विधान सभा के बीजेपी के पदाधिकारी और नेताओं ने भोपाल पहुंचकर बीजेपी नेताओं के सामने प्रत्याशी को लेकर जताया विरोध
भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में जो प्रत्याशी घोषित किए हैं उसमें कहीं न कही विरोध शुरू हो गया है। ताजा मामला मुलताई विधानसभा का है जहां के बीजेपी के पदाधिकारी और क्षेत्रीय नेताओं ने भोपाल पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर मुलताई प्रत्याशी को बदलने को कहा है। क्षेत्रीय नेताओं का कहना है कि पार्टी ने जल्दबाजी में प्रत्याशी घोषित किया है, ऐसे व्यक्ति का चयन किया गया है जिसने पार्टी के खिलाफ में जाकर काम किया है। क्षेत्रीय नेताओं का कहना है कि प्रत्याशी को नहीं बदला गया तो निश्चित ही भाजपा इस विधानसभा से हार जाएगी।
चंद्रशेखर देशमुख के स्थान पर कोई भी चलेगा
मुलताई विधानसभा में पूर्व विधायक चंद्रशेखर देशमुख की टिकट घोषित होने के बाद बगावत का दौर शुरू हो गया है।क्षेत्रीय नेताओं ने भोपाल जाकर संगठन नेताओं के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि चंद्रशेखर देशमुख के स्थान पर किसी दूसरे प्रत्याशी को टिकिट दे दी जाए सब स्वीकार कर लिया जाएगा। क्षेत्रीय नेताओं का कहना था कि चंद्रशेखर ने हर बार पार्टी के विरोध में काम किया है और पूरे विधानसभा में उनकी छवि अच्छी नहीं है।
शीर्ष नेताओं को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों प्रत्याशी का बताया सच
क्षेत्रीय नेताओं ने भोपाल पहुंचकर बताया कि 2018 में राजा पवार को टिकट मिली तो मुख में राम बगल में छुरी। 2022 में जिला पंचायत चुनाव के समय भाजपा के समर्थन वाली उर्मिला रमेश गव्हाड़े के खिलाफ अपने पिठ्ठू का प्रचार किया और उसको भी जीता नहीं पाए। 2022 में ही जिला पंचायत चुनाव के समय ही राजा पवार के खिलाफ लोगो को फोन लगा लगाकर भड़काया। 2022 में नगर पालिका मुलताई के चुनाव में कांग्रेस को जीताने में किया अप्रत्यक्ष सहयोग। मुलताई से भाजपा के कोई भी व्यक्ति को टिकट दे दो जीत जायेंगे।