सागर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को पहली बार बतौर CM सागर दौरे पर हैं। उन्होंने यहां डेढ़ किलोमीटर लंबी जन आभार यात्रा की। यात्रा में उन्होंने तलवार और गदा घुमाई। तलवार-गदा लोगों ने उन्हें भेंट की।
पीटीसी ग्राउंड की सभा में सीएम डा. मोहन यादव ने सागर में राज्य विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की। यह जून माह से शुरू होगा। सभा के बाद कलेक्टर कार्यालय में संभागीय बैठक लेंगे।
यात्रा पुलिस लाइन गेट से शुरू होकर विवेकानंद चौराहा, जिला पंचायत चौराहा, चर्च चौराहा, लाल स्कूल, झंडा चौक, काली तिराहा होते हुए एमएलबी तिराहा पहुंची। यात्रा के दौरान मार्ग में जगह-जगह मुख्यमंत्री का बुंदेली परंपरा और संस्कृति के अनुरूप स्वागत किया गया।
आभार यात्रा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक गोपाल भार्गव भी साथ रहे।
इनका लोकार्पण किया
आभार सभा में मुख्यमंत्री ने सागर जिले के 62.03 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
• सागर स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित 26.80 करोड़ के बस टर्मिनल
• 13.87 करोड़ के ट्रांसपोर्ट नगर और मैकेनिक्स कॉम्पलेक्स
• 6 करोड़ के 20 चाइल्ड वेलफेयर सेंटर (आंगनबाड़ी)
• 42 लाख रुपए से 2 जोनल सिटिजन फैसिलिटेशन सेंटर
• लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित 1.94 करोड़ के कनेरा गोड से मनक्याई मार्ग, लंबाई 2 किमी
• 3.57 करोड़ के लरेठी से तहरोली अब्दापुर मार्ग, लंबाई 3.10 किमी
• नगर निगम द्वारा निर्मित 1.17 करोड़ के मीट मार्केट
• मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित 8.26 करोड़ के एनएच से रवारा से बुढ़ना (एमडीआर) मार्ग