ग्वालियर। ग्वालियर में एक बीजेपी विधायक के बेटे ने आधी रात को जमकर उत्पात मचाया. विधायक के बेटे ने एक स्कूटी में अपने कार से टक्कर मार दी. इसी दौरान एक्टिवा के पास एक डेढ़ साल का मासूम भी खड़ा था, जो हादसे में बाल-बाल बच गया. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।
दरअसल, पूरा मामला पुरानी छावनी थाना क्षेत्र का है. जहां शिवपुरी जिले के पिछोर से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी के बेटे दिनेश लोधी ने कल रात जलालपुर गांव में जमकर उत्पात मचाया. जलालपुर में रहने वाले लालू यादव के घर के बाहर खड़ी स्कूटी में कार से टक्कर मार दी. इस दौरान एक्टिवा के पास ही खड़ा डेढ़ साल का बच्चा बाल-बाल बच गया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना कल रात 10.30 बजे की बताई जा रही है. फरियादी लालू यादव ने पुरानी छावनी थाने में दिनेश पर एफआईआर दर्ज कराया है. वहीं पलिस ने विधायक के बेटे को लेकर हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि प्रीतम लोधी का परिवार ग्वालियर के जलालपुर गांव में रहता है. जबकि फरियादी लालू गैंगस्टर भगवानदास कमरिया का भताीजा है।