भोपाल। प्रदेश में शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज बदला रहा। भोपाल, इंदौर, देवास, उज्जैन, रतलाम और गुना में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। कुछ जिलों में ओले भी गिरे। इसके अलावा रायसेन, विदिशा, उमरिया, नर्मदापुरम, हरदा और खरगोन में भी पानी गिरा।
पिछले 5-6 दिन से प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश-ओले गिरने का दौर जारी है। इससे दिन के साथ ही रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 25 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 3 दिन तक आंधी, बारिश और ओले का दौर जारी रह सकता है।
मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों में भोपाल, देवास, सागर में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि, बार-बार बिजली गिरने, 70 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है। चार जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने मौसम को लेकर पहली बार मोबाइल पर ऐसे मैसेज जारी किए है।
भोपाल में लगातार तीसरे दिन रात में बारिश
राजधानी भोपाल में सुबह से बादल छाए रहे। हालांकि दोपहर में धूप खिली थी। देर शाम अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी। इससे पहले गुरुवार आधी रात को भोपाल में तेज पानी गिरा था। आज रात को बारिश के साथ शहर में कई जगह ओले भी गिरे।
इंदौर और देवास में बारिश, ओले भी गिरे
इंदौर में शुक्रवार शाम को अचानक मौसम बदला। यहां तेज हवाओं से साथ बारिश होने लगी। साथ ही ओले भी गिरे। इंदौर-देवास बाइपास पर शिप्रा में चने के आकार के ओले गिरे। मौसम विभाग ने जिले में अगले तीन दिन तक आंधी, बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया है।
इंदौर में इससे पहले सुबह मौसम साफ रहा। दिन चढ़ने के साथ ही तेज धूप ने लोगों को परेशान किया। शाम बादल छाए और पानी गिरने लगा। रात के समय भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई।