भोपाल। खरगोन में भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज एक भाजपा के एक पूर्व विधायक ने आपा खोया. निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए अकेले ही जिला निर्वाचन कार्यालय नामांकन फार्म लेने पहुंच गए. साथ ही पूर्व विधायक ने धमकी दी कि अगर सांसद मुझे मनाने या समझाने आया तो उसको दो जूते लगाऊंगा।
दरअसल, भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने बीते शनिवार को भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी की तो खरगोन जिले की 3 बची हुई सीटों भगवानपुरा, खरगोन और भीकनगांव के उम्मीदवारों के नाम तय हुए. टिकट वितरण के बाद तीनों विधानसभाओं से भाजपा प्रत्याशियों के नाम तय होने के बाद सब कुछ सामान दिख रहा था. लेकिन बुधवार को जिला निर्वाचन कार्यालय नाम निर्देशन फॉर्म लेने पहुंचे भाजपा के भगवानपुरा विधानसभा के पूर्व विधायक जमुना सिंह सोलंकी ने सबको चौंका दिया।
खास बात यह है कि नामांकन फॉर्म लेने के लिए भाजपा के पूर्व विधायक सोलंकी अकेले ही झोला लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे. मीडिया ने जब जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचने का कारण पूछा तो जमुना सिंह सोलंकी ने कहा, ”नामांकन फार्म लेने आया हूं. अकेले आए हैं. अकेले जाना है. नंगे आए हैं. नंगे जाना है. निर्दलीय फॉर्म भर रहा हूं. भाजपा ने तो जेल जाने वालों को टिकट दिया है।

