दौसा.
कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को आपने कई अंदाज में देखा होगा, लेकिन आज उनका एक अलग अनोखा यह अंदाज दिखाई दिया। ये अंदाज सवाई माधोपुर में स्थित रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश जी के मेले में देखने को मिला। किरोड़ीलाल मीणा सवाई माधोपुर के रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश जी मेले में लोगों के बीच पूपाड़ी बजाते नजर आए।
मंत्री डॉक्टर करोड़ी लाल मीणा ने मेले में आए श्रद्धालुओं को भंडारे में फल भी वितरण किया और दिनभर रणथंबोर के त्रिनेत्र गणेश जी मेले में पूंपाड़ी बजाते भी नजर। अब इस पूंपाड़ी के भी सियासी मायने निकलते लगे हैं। कहीं यह राजस्थान में होने वाले छह विधानसभा उपचुनाव का मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने पूंपाड़ी बजाकर आगाज तो नहीं कर दिया, या बात कुछ और है। क्योंकि डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा लोकसभा चुनाव से अब तक लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं । दरअसल आज कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर के रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश जी के मेले में लोगों के बीच पूंपाड़ी बजाते नजर आए। जिसके चलते राजस्थान सरकार के मंत्री त्रिनेत्र गणेश जी के मेले में चर्चा का केंद्र बने रहे और उधर आते जाते लोग लोग डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा का यह अनोखा अंदर देखकर अपना बचपन याद करते भी नजर आए। क्योंकि यह वही पूंपाड़ी है, जिसके लिए बच्चे अक्सर मां-बाप से दिलाने के लिए जिद करते हैं। बस यही पूंपाड़ी और डॉ किरोड़ी लाल मीणा का बच्चों की तरह इसको बजाने का अंदाज लोगों को खूब भा रहा था और लोग मंत्री डॉ मीना को पूंपाड़ी बजाते देख रहे थे।
Source : Agency
पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi Letest News) हिंदी में | Tech News और Business News के लिए जुड़े रहे Nishpaksh Mat से