भोपाल। भोपाल के पूर्व संभागायुक्त मालसिंह भयाडिया को आज इंदौर संभागायुक्त के पद से भी हटा दिया गया। भोपाल के साथ नर्मदापुरम संभाग के प्रभारी कमिश्नर रहते हरदा पटाखा फैक्ट्री के लाइसेंस निरस्त होने के बावजूद अनुमति दिए जाने की बात सामने आई थी। मामला विधानसभा में भी गूंजा था। उस समय हरदा कलेक्टर और एसपी को तो हटा दिया था, पर तत्कालीन कमिश्नर मालसिंह को इंदौर में पदस्थ रहने दिया गया। असल में भोपाल कमिश्नर के तौर पर रहे मालसिंह को इंदौर भेजा गया था, क्योंकि यहां उन्हें तीन साल हो रहे थे और चीन आचार संहिता का मामला बन रहा था। हालांकि इंदौर में उनका कोई मामला नहीं था, लेकिन लोकसभा चुनाव के पूर्व मालसिंह को इंदौर से भी हटा दिया और मंत्रालय में सचिव बना कर पदस्थ कर दिया गया है। फिलहाल उन्हें कोई विभाग नहीं दिया गया है।
यहां उल्लेखनीय है कि हरदा विस्फोट मामले में तेरह लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे। इस मामले की जांच जारी है।