भोपाल। चुनाव आयोग ने अनूपपुर के एएसपी शिवकुमार सिंह और शहडोल जिले में पुष्पराजगढ़ की SDOP सोनाली गुप्ता को हटाने के निर्देश राज्य शासन को दिए हैं। एएसपी सिंह उमरिया जिले के रहने वाले हैं। शहडोल लोकसभा उनका गृह क्षेत्र होने के कारण ये एक्शन लिया गया। वहीं, सोनाली गुप्ता पिछले 5 साल से शहडोल जिले में अलग-अलग जगह पदस्थ रही हैं।
हालांकि, राज्य शासन ने फिलहाल दोनों अफसरों को हटाने के आदेश जारी नहीं किए हैं। शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी हो सकते हैं। आयोग ने दोनों अफसरों की जगह नए अफसर की पदस्थापना के लिए तीन-तीन नाम के पैनल मांगे हैं।