नई दिल्ली। सीबीआई ने सोमवार (28 अगस्त) को दिल्ली शराब घोटाले में चल रही जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. जांच एजेंसी ने ईडी के सहायक निदेशक पवन खत्री (Pawan Khatri) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
ये केस दिल्ली शराब नीति मामले में आरोपी शराब व्यवसायी अमनदीप सिंह ढल (Amandeep Dhall) से कथित तौर पर 5 करोड़ रुपये लेने के लिए दर्ज किया गया है. इन दोनों के साथ, सीबीआई ने एयर इंडिया के सहायक महाप्रबंधक दीपक सांगवान, क्लेरिज होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के सीईओ विक्रमादित्य, चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रवीण कुमार वत्स और दो अन्य- ईडी में यूडीसी नितेश कोहर और बीरेंद्र पाल सिंह को भी नामजद किया है।
ईडी की शिकायत पर की कार्रवाई
सीबीआई की कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक शिकायत पर शुरू की गई थी, जिसने दिल्ली सरकार की एक्साइज पॉलिसी केस की जांच के दौरान पाया कि मामले के आरोपी अमनदीप ढल और उनके पिता बीरेंद्र पाल सिंह ने 5 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी।
अधिकारियों ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रवीण वत्स को ईडी जांच में मदद की व्यवस्था करने के लिए कहा गया था. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, वत्स ने ईडी को बताया कि सांगवान ने उन्हें दिसंबर 2022 में पवन खत्री से मिलवाया था।
प्रवीण वत्स के ठिकाने से 2.2 करोड़ रुपये में थे
सर्च के दौरान सीए प्रवीण वत्स के ठिकाने से रिश्वत के 2.2 करोड़ रुपये बरामद हुए थे. ये 2.2 करोड़ उस 5 करोड़ रुपये की रिश्वत का ही हिस्सा था जो सीए वत्स के जरिये दिए गए थे. ये छापेमारी जुलाई के पहले हफ्ते में की गई थी.