नई दिल्ली। केंद्र द्वारा शुक्रवार को किए गए वरिष्ठ स्तर के नौकरशाही फेरबदल के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 22 संयुक्त सचिव नियुक्त किए गए हैं। ये अधिकारी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) और भारतीय डाक सेवा (आईपीओएस) सहित अन्य से हैं। एमपी कैडर की आईएएस स्वाति मीणा नाइक को पेयजल और स्वच्छता विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में नामित किया गया है
कार्मिक मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, वरिष्ठ नौकरशाह दीपांकर एरन को रसायन और पेट्रोकेमिकल्स विभाग का संयुक्त सचिव, हरीश कुमार वशिष्ठ को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय का संयुक्त महानिदेशक और सिद्धार्थ महाजन को वाणिज्य विभाग का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। आनंद मधुकर अतिरिक्त महानिदेशक, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण होंगे। रवि शंकर और गुलजार एन खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग में संयुक्त सचिव होंगे।
मनोज कुमार जैन खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के तहत एफसीआई मुख्यालय के कार्यकारी निदेशक (इंजीनियरिंग/आईटी) होंगे। आदेश में कहा गया है कि पुष्पेंद्र राजपूत और सौरभ जैन को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। संजय पांडे को ईपीएफओ के वित्तीय सलाहकार और मुख्य खाता अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। कुणाल सत्यार्थी भूमि संसाधन विभाग में संयुक्त सचिव होंगे। महाबीर प्रसाद ऊर्जा मंत्रालय में संयुक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार होंगे। अजीत कुमार श्रीवास्तव को आयुक्त नामित किया गया है। आदेश में कहा गया है कि नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (एनईएसटीएस) और सर्वेश कुमार आर्य महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव होंगे।