रायपुर
छत्तीसगढ़ के 5 नगर निगम में भाजपा ने कब्जा कर लिया है। रायगढ़ में जीववर्धन चौहान ने जानकी काटजू को 36,365 वोट से हरा दिया है। राजनांदगांव में बीजेपी के मधुसूदन यादव ने निखिल द्विवेदी को हराया है। जगदलपुर में भाजपा के संजय पांडेय ने मलकीत सिंह गैदू को किया पराजित।
रायपुर में पूर्व मेयर एजाज ढेबर भी 1500 वोट से पार्षद चुनाव हार गए हैं। भाजपा प्रत्याशियों की जीत के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल है। लोरमी में भाजपा की जीत के बाद डिप्टी सीएम साव कार्यकर्ताओं संग जमकर थिरके, रायपुर में राजेश मूणत कार्यकर्ताओं संग झूमे।
बता दें कि 5 निगम में बीजेपी लीड कर रही है। मंत्री श्यामबिहार जायसवाल की बहू चुनाव हार गईं हैं। कांग्रेस की रीमा ने चंपा जायसवाल को 44 वोट से हराया है। रायपुर में मीनल चौबे 1,01,439 वोट से बढ़त बनाई हुई हैं। 10 निगम, 49 पालिका और 113 नगर पंचायत में मेयर पार्षद और अध्यक्ष पदों के लिए वोटों की गिनती जारी है।
नगर निगम
बीजेपी
कांग्रेस
कौन आगे/ जीते
रायपुर
मीनल चौबे
दीप्ति दुबे
मीनल चौबे (बीजेपी) 1,01,439 वोट से आगे
दुर्ग
अलका बाघमार
प्रेमलता पोषण साहू
अलका बाघमार (बीजेपी) 15,000 वोट से आगे
राजनांदगांव
मधुसूदन यादव
निखिल द्विवेदी
मधुसूदन यादव (बीजेपी) 43,500 वोट से जीते
बिलासपुर
पूजा विधानी
प्रमोद नायक
पूजा विधानी (बीजेपी) 20,000 वोट से आगे
अंबिकापुर
मंजूषा भगत
अजय तिर्की
मंजूषा भगत (बीजेपी) 11,063 वोट से जीतीं
चिरमिरी
रामनरेश राय
विनय जायसवाल
रामनरेश राय (बीजेपी) 4000 वोट से जीते
जगदलपुर
संजय पांडेय
मलकीत सिंह गैदू
संजय पांडेय (बीजेपी) जीते
रायगढ़
जीववर्धन चौहान
जानकी काटजू
जीववर्धन चौहान (बीजेपी) 34,365 वोट से जीते
कोरबा
संजू देवी राजपूत
उषा तिवारी
संजू देवी राजपूत (बीजेपी) आगे
धमतरी
जगदीश रामू मेहरा
— (कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो चुका है)
बीजेपी
Source : Agency