भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में सीहोर विधायक सुदेश राय द्वारा दिए गए बयान से राजनीति में बवाल मच गया है. सीहोर विधायक सुदेश राय ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सीहोर कभी आतंकवादी क्षेत्र हुआ करता था। इस पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
सोमवार को सीहोर विधानसभा क्षेत्र में विधायक सुदेश राय के नेतृत्व में लीसा टॉकीज प्रांगण में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग व विधायक सुदेश राय द्वारा संबोधित किया।
विधायक सुदेश राय ने कहा.”मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह प्रदेश है. यहां आतंकवाद, अपराध पनपने नहीं दिया जाएगा. बड़े अपराध करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधे बुलडोजर चलवा दे रहे हैं.” विधायक सुदेश राय ने आगे कहा, “वही आतंकवाद सीहोर में भी था. किसी की हिम्मत नहीं थी खड़े होने की और हम तो तुमरे सब के पैर पड़-पड़ कर नीचे बैठे हैं. क्योंकि यह हमारे संस्कार हैं, हमारी पार्टी के संस्कार हैं ऐसे ही रहेंगे. सीहोर शहर भी आतंकवादियों का क्षेत्र कहलाता था. हम नाम नहीं लेंगे, अपना मुंह खराब करने के लिए. नहीं तो पहले एक घर में 4 भाई होते थे, तो चारों पर केस दर्ज हो जाते थे.”
सीहोर का अपमान किया है विधायक ने : परिहार
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संतोष परिहार ने इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि वो सुदेश राय को चुनौती देते हैं, सीहोर का पुराना इतिहास बताएं। वहां कौन सी आतंकवादी गतिविधि चलती थी, ये स्पष्ट करें। ये पूरे सीहोर का अपमान है। दोष इनका नही, ये उस पार्टी का हिस्सा हो गए हैं, जो सांप्रदायिक ध्रुवीकरण मास्टर है। उन्होंने कहा, इस तरह के बयान देकर विधायक सीहोर में भी सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करके जीतना चाहते हैं, लेकिन जनता समझ चुकी है। उन्हें अपना बयान वापस लेना चाहिए।