भोपाल। मुरैना में एक महिला अधिकारी ने नौकरी छोड़ दी है। डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि वे एसडीएम के पद से हटाए जाने से नाराज थीं।
डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी के इस कदम से जिले के साथ ही राज्य में प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मच गया है। वरिष्ठ अफसरोें ने इस मामले में चुप्पी साध ली है। इस्तीफा देने वाली डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी ने भी अपना मोबाइल ही बंद कर लिया है।
बताया जा रहा है कि मुरैना जिले को हाल में चार नए डिप्टी कलेक्टर मिले थे। इस पर कलेक्टर अंकित अंस्थाना ने जिले की प्रशासनिक सर्जरी की और सबलगढ़ में एसडीएम के रूप में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी को वहां से हटाकर दिमनी में सहायक रिटर्निंग आफिसर यानि एआरओ बना दिया। मेघा तिवारी के स्थान पर डिप्टी कलेक्टर वीरेंद्र कटारे को सबलगढ़ का एसडीएम बना दिया गया।
कलेक्टर के इस कदम से मेघा तिवारी नाराज हो उठीं। वे करीब छह माह से सबलगढ़ एसडीएम के रूप में कार्य कर रहीं थी। एसडीएम के पद से हटाया जाना उन्हें इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने नौकरी से ही इस्तीफा दे दिया। डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी ने अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने इस्तीफा देने का क्या कारण बताया है, यह अभी सामने नहीं आया है।
आवेदन वापस लेंगी?
शुक्रवार शाम को खबर आई कि कलेक्टर ने एडीएम को अधिकारी से बात करने की जिम्मेदारी दी। एडीएम का।कहना है कि डिप्टी कलेक्टर को।उन्होंने आवेदन वापस लेने के लिए मना लिया है। वो तैयार भी हो गई हैं।