
दरअसल, फिल्म यशोदा की पहली झलक गुरुवार सुबह 11.07 बजे देखने को मिलेगी।
हरि शंकर और हरीश नारायण द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म यशोदा में सामंथा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
सामंथा के अलावा, तमिल एक्ट्रेस वरलक्ष्मी सरथकुमार भी लीड रोल में नजर आएंगी। उन्नी मुकुंदन भी फिल्म में प्रमुख किरदार निभाएंगे।
यशोदा का निर्माण श्रीदेवी मूवीज के बैनर तले शिवलेंका कृष्ण प्रसाद ने किया है।
–आईएएनएस
पीके/एएनएम