Vivo V25 5G Price Discount in India: वीवो का कलर चेंजिंग स्मार्टफोन छप्पर फाड़ छूट के साथ मिल रहा है। कंपनी ने वीवो वी25 5जी स्मार्टफोन (Vivo V25 5G Smartphone) को सितंबर में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 32 हजार से ज्यादा है। इस पर मिल रहे डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 15 फीसदी तक कम हो रही है। आइए फोन की खासियत बताने के साथ इस पर मिल रहे ऑफर के बारे में बताते हैं।
Vivo V25 5G Specifications
- डिस्प्ले- 6.44 इंच फुल एचडी+ एमोलेड
- रैम- 8GB
- स्टोरेज- 128GB
- नेटवर्क सपोर्ट- 5G
- प्रोसेसर- मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 चिपसेट
- रियर कैमरा- 64 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल
- फ्रंट कैमरा- 50 मेगापिक्सल
- बैटरी- 4500mAh की क्विक चार्जिंग सपोर्ट बैटरी
Vivo V25 Launch Price in India
वीवो वी25 5जी के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपये है। वहीं, इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है।
कहां मिल रही है छूट?
वीवो का वी25 5जी स्मार्टफोन आप फ्लिपकार्ट से छूट के साथ खरीद सकते हैं। यहां पर इस फोन को 15 फीसदी छूट के साथ बेचा जा रहा है। इसकी कीमत 32,999 रुपये है लेकिन इसे सिर्फ 27,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
मिल रहा है बैंक और एक्सचेंज ऑफर
वीवो वी25 5जी को प्राइस डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज और बैंक ऑफर के साथ भी खरीदा जा सकता है। चुनिंदा बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2500 रुपये तक की छूट पाई जा सकती है। ऐसे में फोन की कीमत 25,499 रुपये तक पड़ सकती है।
सिर्फ 6,599 रुपये का पड़ सकता है फोन
बैंक ऑफर के अलावा आप एक्सचेंज ऑफर को भी अप्लाई कर सकते हैं। इस पर 18,900 रुपये तक की छूट दी जा रही है। हालांकि, इसके लिए फोने एक अच्छे कंडिशन और लेटेस्ट मॉडल के साथ होना चाहिए। अगर ये पूरी तरह से अप्लाई होता है तो बैंक ऑफर के साथ इसकी कीमत सिर्फ 6,599 रुपये पड़ सकती है।