भोपाल। महंगाई की मार से परेशान जनता की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, पहले ही पेट्रोल डीजल के लिए महंगी कीमत चुका रहे आम लोगों को अब दूध भी महंगा ही नसीब होगा। मध्य प्रदेश में सांची दूध एक बार फिर महंगा हो गया है। नया साल शुरू होने के पहले ही आम आदमी की जेब पर एक बार फिर झटका लगा है। मध्य प्रदेश में सांची दूध का दामों में 2 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है।
सभी प्रोडक्ट्स के बढ़े दाम
अब 32 रुपए में मिलने वाला आधा लीटर दूध का पैकेट 33 रुपए में मिलेगा, जबकि 64 में मिलने वाला एक लीटर का पैकेट अब 66 रुपए में मिलेगा. इसके अलावा डायमंड, स्टैंडर्ड , फुल क्रीम मिल्क सबके दाम बढ़ाए गए हैं, इससे पहले 20 अक्टूबर को भी सांची ने दूध के दाम बढ़ाए थे।
एमपी में रोज 3 लाख दूध की होती है खपत
बता दें कि मध्य प्रदेश में हर दिन 3 लाख लीटर से ज्यादा सांची दूध की खपत होती है, भोपाल सहित विदिशा, बैतूल, सीहोर, हरदा, रायसेन, राजगढ़ और नर्मदापुरम जिले में हर दिन सांची दूध की खपत होती है। इसके अलावा बड़ी मात्रा में खुले दूध का व्यापार भी होता है, दो माह में यह दूसरी बार है, जब दूध के दाम में बढ़ोतरी हुई है, जिसकी वजह से उपभोक्ता परेशान हैं। इससे पहले अमूल दूध ने भी अपने दाम बढ़ाए थे, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।