Saturday, 10 May


हरदा। जिले के सिराली में स्थित विद्या विहार कालोनी के रहवासी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में बेहद परेशान हैं। वर्ष 2016 में रामकृष्ण मुकाती और आन्नदराम मुकाती द्वारा स्थापित इस कालोनी को टीएनसी से पंजीकृत बताया गया था और रहवासियों को सभी आवश्यक सुविधाएं मिलने का वादा किया गया था।

हालांकि, वास्तविकता में कालोनी में न तो टीएनसी पंजीकरण है और न ही कोई मूलभूत सुविधा उपलब्ध है। रहवासी बिजली, पानी, सड़क और नाली जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। निस्तारी गंदा पानी खाली प्लाटों में जमा होने से मच्छर और सांप जैसी समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं।

परेशान विद्या विहार कालोनी के रहवासी

कालोनीवासियों ने नगर परिषद सिराली से कई बार संपर्क किया लेकिन उन्हें बताया गया कि कालोनी अवैध है और इसलिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा सकती। जनसुनवाई में कलेक्टर हरदा से भी शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।

Share.
Exit mobile version