Updated on 16 Dec, 2022 03:45 PM IST BY
नई दिल्ली । टीम इंडिया के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की इस साल टी20 में धूम रही। सूर्या ने साल में सबसे ज्यादा रना बनाने के के साथ ही कई और रिकार्ड अपने नाम किये और इससे वह आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में भी नंबर एक स्थान पर पहुंच गये। इस बल्लेबाज ने इस साल 31 टी20 में लगभग 188 के स्ट्राइक रेट से कुल 1164 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार इस प्रारुप में एक साल में एक हजार या इससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पहले जबकि विश्व के दूसरे बल्लेबाज हैं। सूर्यकुमार ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो शतक लगाये हैं। उन्होंने इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की जिन्होंने साल 2018 में यह उपलब्धि हासिल की थी। सूर्यकुमार ने इस साल इंग्लैंड में 117 रन की शानदार पारी खेली थी जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ 111 रन की मैच विजेता पारी खेली। सूर्यकुमार न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने पिछले महीने यानी नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ 111 रन की नाबाद पारी खेली थी। सूर्यकुमार ने टी20 में इस साल कई यादगार पारियां खेली हैं। इसके कारण ही उन्हें 7 बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ा। इससे पहले यह रिकॉर्ड कोहली के नाम था जिन्हें साल 2016 में 6 बार मैन ऑफ द मैच चुना गया था। सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान रोहित शर्मा और केएल राहुल (KL Rahul) के विशेष क्लब में शामिल हो गए। सूर्यकुमार ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. सूर्यकुमार ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 68 सिक्स लगाए हैं।