
लड़की की पहचान काजल के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रेमी का नाम अनीश है। उसका काजल के साथ काफी समय से रिश्ता था और वह इस बात से नाराज था कि वो शादी कर रही है।
पुलिस शिकायत में पीड़िता के पिता खुबीराम प्रजापति ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी तड़के करीब 1.30 बजे माला की रस्म के बाद अपने घर के अंदर गई, तभी अनीश ने देसी पिस्टल से उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
गोली उनकी बायीं आंख के पास लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी किसी तरह मौके से भागने में सफल रहा और उसकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है।
–आईएएनएस
एसकेपी