झाबुआ .स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को दृष्टिगत रखते हुए, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं प्रशासक श्रीमती अंकिता प्रजापति से प्राप्त निर्देश के परिपालन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री विकास डावर द्वारा बस स्टैंड स्थित सार्वजनिक शौचालय को रंग रोगन करवा कर आकर्षक बना दिया, तथा साथ ही यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए चेयर भी लगवाई गई। आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए आम नागरिको के लिए पीने के पानी हेतू वाटर कूलर भी लगाया ताकि राहगीर एवं यात्रियों को पीने का पानी उपलब्ध हो सके. इस तरह नगर के और भी कई स्थान जहां आवश्यकता अनुसार निर्माण एवं सुंदरीकरण के कार्य करवा कर नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा।