पिपरिया विधानसभा में महत्वपूर्ण मीटिंग संपन्न हुई:
आज जिला नर्मदापुरम की पिपरिया विधानसभा मे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मध्य प्रदेश सह प्रभारी आदरणीय सी.पी. मित्तल , जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार , पूर्व विधायक जिला प्रभारी सुनील जयसवाल , पूर्व प्रत्याशी 2018 हरीश बेमन , पूर्व प्रत्याशी सतपाल पलिया, पूर्व प्रत्याशी 2013 श्रीमति ममता नगरोत्रा , आदित्य पलिया, रमेश बामने,श्री मति सीमा कटकबार,बनखेड़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आनंद पलिया,नगर अध्यक्ष दिलीप साहू,चांदोन अध्यक्ष माधवसिंह रघुबंशी, इंद्रजीत पटेल, श्रीमंत पटेल, दादुवीर पटेल,वीरेन्द्र बेलबंशी, मलखान मेहरा, देवेन्द्र राजपूत, लीलाधर मेहरा, घनश्याम कीर एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में आगामी विधानसभा चुनावों को लेके, स्थानीय मुद्दों के विषय में, और बढ़ती महंगाई एवं अन्य ज्वलंत विषयों पर स्थानीय कार्यकर्ताओं से विस्तार रूप से विचार विमर्श किया गया।
पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया व संगठन की मजबूती को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान समस्त गणमान्य कांग्रेस जन, सभी ब्लॉक अध्यक्ष गण, सभी अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष गण, मंडल, सेक्टर के सभी अध्यक्ष गण व अनेकों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
“जय कांग्रेस विजय कांग्रेस”