कमलनाथ के बयान पर केंद्रीय मंत्री का पलवार,बोले,चुनावी हिन्दु हैं कांग्रेसी, तुष्टिकरण ही इनकी राजनीति का आधार, भाजपा ने कभी लालच देकर वोट नहीं मांगा
सागर। भाजपा के दिग्गज एवं केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्कर उद्योग एवं जलशक्ति मंत्री प्रहलाद पटैल ने कहा कि जब रामभक्तों के सीनों को गोलियां छलनी कर रही थीं तब कमलनाथ कहां थे, उस वक्त उन्हें हिन्दुत्व और सनातन की रक्षा का विचार नहीं आया। हकीकत ये है कि कमलनाथ चुनावी हिन्दु हैं। श्री पटैल ने ये बात कमलनाथ के उस बयान का जवाब देते हुये कही,जिसमें नाथ ने कहा कि अयोध्या में बनने वाला राममंदिर सनातन की पहचान है। वे नरियावली विधानसभा से प्रत्याशी प्रदीप लारिया के समर्थन में ग्राम परसोरिया में आयोजित आमसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि साढ़े चार सौ साल के अथक संघर्ष और चार लाख शहादतों के बाद आज सुखद संयोग उपस्थित हुआ है कि हम राममंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के गौरवशाली क्षणों को देख सकेंगे। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी प्रत्येक भारतीय के लिए इस सदी का सबसे शुभ दिन है।
-लालच देना भाजपा का स्वभाव नहीं
उन्होंने कहा कि लालच देना भाजपा का स्वभाव कभी नहीं रहा। 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने जीतने के पहले कभी नहीं कहा कि वे साढ़े तीन करोड़ कच्ची छतों के नीचे रहने वाले लोगों को पक्का मकान देंगे। जब उन्होंने पीएम आवास योजना शुरु की तो ये सकारात्क परिणाम सामने आए। पीएम नरेंद्र मोदी ने जीतने के पहले ये भी नहीं कहा था कि वे साढ़े 11 करोड़ शौचालयों का निर्माण कराकर महिलाओं के मान-सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा करेंगे। श्री मोदी ने 9 करोड़ 60 लाख उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिए हैं, इसका जिक्र भी उन्होंने चुनाव जीतने के पूर्व नहीं किया।
भाजपा लालच नहीं देती। राज्य में भी शिवराज सरकार ने कभी चुनाव जीतने के लिये घोषणाओं की तिकड़मबाजी नहीं अपनायी, ये केवल कांग्रेस की फितरत है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिग्विजय सिंह ने सीएम की कन्या पूजन की परंपरा को नौटंकी कहा है,वो शर्मनाक है। नर्मदा परिक्रमा करने के बाद भी उनकी सोच में बदलाव नहीं आया, ये विचारणीय प्रश्न है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कर्जमाफी की घोषणा का स्याह पहलू ये है कि दो सौ से ज्यादा किसानों ने आत्मदाह कर लिया और कमलनाथ के मुख पर दु:ख का चिन्ह तक दिखाई नहीं देता।
-सिर्फ विधायक नहीं रहेंगे प्रदीप
नरियावली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक प्रदीप लारिया के बारे में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वे श्री लारिया को व्यक्तिगत तौर पर जानते हैं। प्रदीप सुशील और संस्कारी हैं। उन्होंने कहा कि चौथी बार जीतने के बाद प्रदीप सिर्फ विधायक
नहीं रहेंगे। देश, प्रदेश और अपने क्षेत्र का विकास आपके हाथ में हैं इसलिए भाजपा के कमल निशान को विजयी बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रदीप ने सदैव क्षेत्र के विकास के लिए काम किया है और वे हमेशा जमीन पर रहते हैं।
-खैरात नहीं सम्मान है लाड़ली बहना योजना
श्री पटैल ने मातृशक्ति से कहा कि लाड़ली बहना योजना की जो राशि आपके खाते में आ रही है,वो खैरात नहीं है,बल्कि भाजपा का आपके प्रति सम्मान है,जिसे आप स्वीकार करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आपके सम्मान का अपमान कर रही है,जो बर्दाश्त करने लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि विचार-विकास और व्यक्ति पर गौर करने के बाद निर्णय लेना ही श्रेयस्कर होगा। भाजपा का विचार सिर्फ विकास नहीं है,बल्कि विरासत के संरक्षण को साथ लेकर चलने के लिये भी भाजपा संकल्पित है। आमसभा में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में नागरिक व मातृशक्ति की उपस्थिति रही।