ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जिस दिमनी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, वहां उनकी मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही। उनके खिलाफ उनके ही समाज के लोग मैदान में हुई हैं और ऊनी खिलाफ भी। गत दिवस उन्होंने समाज को एकजुट करने के लिए पंचायत बुलाई। इसमें बुजुर्गों से कहलवाया गया कि अपने घर का लड़का गलत भी निकल जाए तो माफ कर देना चाहिए।
जानकारी के अनुसार तोमर यहां तीसरे नंबर पर पहुंच गए थे। अब पंचायत के बाद स्थिति में सुधार के आसार बताए जा रहे हैं। जानकारों का कहना है कि दिमनी में जातिगत समीकरण भारी है और संख्या तोमर मतदाताओं को ज्यादा है। लेकिन बसपा प्रत्याशी के पक्ष में दो वर्गों के वोट जाते दिख रहे हैं, इसलिए उसकी स्थिति मजबूत लग रही है। कांग्रेस के वर्तमान विधायक रविंद्र तोमर को हल्के में आंका जा रहा है, लेकिन यहां अब त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है। कांग्रेस तोमर के बेटे का वायरल वीडियो को भी मुद्दा बना रही है, ये भी नरेंद्र तोमर के लिए खासी मुसीबत का सबब साबित हो सकता है।