भोपाल। मध्यप्रदेश में गणवेश घोटाला होने का मामला सामने आया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उमरिया जिले सहित पूरे प्रदेश में करोडों रुपये कीमत की वितरित होने वाली गणवेश की उच्च गुणवत्ता से समझौता किए जाने का आरोप।लगाया है। गणवेश नाप के हिसाब से न देकर छोटी गणवेश देकर भ्रष्टाचार करने वाले वेंडरों, ठेकेदारों, दलालों और अधिकारियों के गठजोड़ की राज्य स्तर से जांच कराए जाने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को पत्र लिखा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखा कि जांच उपरांत दोषी पाये जाने पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाए।
Follow Us