नेशनल हेराल्ड केस के षड़यंत्रकारियों तथा उनकी करतूत छिपा रहे नेताओं में भगदड़ मच गई है। नवजीवन कर्मचारी संघ भोपाल के मो सईद और संजय चतुर्वेदी इस पूरे मामले को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं। कर्मचारी नेताओं ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि वह भोपाल से लेकर दिल्ली तक अनेक कांग्रेस नेताओं से मिलकर वास्तविकता बता चुके हैं जो कांग्रेस के ही तमाम नेता गांधी परिवार से छिपाने में लगे थे। अब गांधी परिवार के करीबी अजय माकन के पास एजेएल की कमान है इससे षड़यंत्रकारियों और इस षड़यंत्र को छिपाने में लगे कांग्रेस नेताओं में हड़कंप मच गया है, इसी कड़ी में कमलनाथ का नाम शामिल है लेकिन उनका भाजपा प्रवेश का मामला अधर में लटक गया लेकिन कांग्रेस की कृपा से ऊंचे ओहदे पर रहे सुरेश पचौरी ने पाला बदल ही लिया। सुरेश पचौरी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहने के दौरान तत्कालीन राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर ने नवजीवन कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल के साथ राजभवन बुलाकर मामले की विस्तृत रिपोर्ट बनाने के लिए कहा था लेकिन गांधी परिवार पर हावी चल रहे सुरेश पचौरी कन्नी काटकर अलग हो गए। अब जबकि मो सईद और संजय चतुर्वेदी के प्रयासों से नेशनल हेराल्ड केस का सच गांधी परिवार तक पहुंचने लगा है तो जवाबदेही से बचने के लिए यह नेता कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने लगे हैं।
Follow Us