भोपाल। बीजेपी द्वारा आज घोषित उनतालीस हारी हुई सीटों में भोपाल की दक्षिण पश्चिम सीट शामिल नहीं है। सूत्र बताते हैं कि हुजूर को लेकर चल रही रस्साकसी के चलते इस सीट से उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया।
जानकार सूत्र बताते हैं कि हुजूर से भले ही रामेश्वर शर्मा जीते हुए विधायक हैं, इस हिसाब से उनका दावा ही।मजबूत है, लेकिन यहां से बीजेपी के महामंत्री भगवान दास सबनानी टिकट मांग रहे हैं। वैसे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की नजर भी इस विधानसभा सीट पर है, लेकिन शायद हाई कमान वीडी शर्मा को विधानसभा में उतरने तैयार नहीं है। फिर भी शर्मा और संगठन की तरफ से हुजूर का टिकट अटकाया गया है।
माना जा रहा है कि रामेश्वर शर्मा का टिकट बदला जा सकता है। यदि हुजूर से टिकट बदला तो रामेश्वर की पहली पसंद दक्षिण पश्चिम सीट होगी। दक्षिण पश्चिम सीट पर पिछली बार कांग्रेस के पीसी शर्मा ने पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को हराया था। इस बार उमाशंकर को टिकट नहीं दिया जा रहा है, ऐसा माना जा रहा है। उनकी जगह राहुल कोठारी का दावा मजबूत दिख रहा है। पर यदि रामेश्वर का टिकट बदलता है तो वो दक्षिण पश्चिम से चुनाव लड़ सकते हैं।