Saturday, 3 May

चंडीगढ़
पानी की आपूर्ति को लेकर हरियाणा और पंजाब में विवाद के बीच भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड (बीबीएमबी) में वीरवार को बड़ा फेरबदल कर दिया गया। हरियाणा कैडर के अधिकारी संजीव कुमार को नंगल डैम से पानी वितरण की जिम्मेदारी देने के साथ अब तक यह जिम्मेदारी संभाल रहे पंजाब कैडर के अधिकारी आकाशदीप सिंह को नंगल डैम की सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली है। बीबीएमबी में हरियाणा और पंजाब के अधिकारियों की नियुक्ति का अनुपात क्रमश: 40 और 60 फीसदी है।

इसके अलावा बीबीएमबी में सचिव व चेयरमैन के तकनीकी ओएसडी की जिम्मेदारी संभाल रहे हरियाणा कैडर के एसई स्तर के अधिकारी सुरेंदर मित्तल को एक्सईएन, ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस (ओएंडएम) धूलकोट, अंबाला में तैनात किया गया है। डायरेक्टर सुरक्षा व कंसलटेंसी पद पर तैनात राजस्थान कैडर से एसई स्तर के अधिकारी बलबीर सिंह सिंहमार अब सचिव बनाए गए हैं। इसी तरह डायरेक्टर एचआईडी पद पर तैनात पंजाब कैडर के इंजीनियर राजीव शाही को चेयरमैन के तकनीकी ओएसडी की जिम्मेदारी दी गई है।

हरियाणा कैडर के इंजीनियर संजय कौशिक को सीनियर एक्सईन, मेंटीनेंस देहर पॉवर हाउस, सलापड़ (अंडर चीफ इंजीनियर सिस्टम ऑपरेशन) पद पर तैनात किया गया है। पहले संजय कौशिक एक्सईन ओएंडएम डिविजन, धूलकोट, अंबाला में तैनात थे।

 


Source : Agency

Share.
Exit mobile version